Sunday, March 27, 2011

दोज़ख़ में डाल दो कोई लेकर बहिश्त को

ता'अत में ता रहे न मयो अंगबीं की लाग
दोज़ख़ में डाल दो कोई लेकर बहिश्त को
~ ग़ालिब
सार - जन्नत की लालच में लोग इबादत करते हैं। ऐसी जन्नत को उठा कर झोंक दो जहन्नुम में, ताकि उनकी इबादत या ईश्वर प्रेम में कोई लालच न हो।

Sunday, March 6, 2011

ambition & performance

When ambition exceeds performance ,the gap is called frustration and when performance exceeds ambition,the over lap is called success!!!!



Saturday, March 5, 2011

जंग खुदा से

जंग छेड़ दी है अब तो खुदा से |
गर हारना ही है तो इंसानों से क्या हारें ||