परिंदों को मिलेगी मंजिल एक दिन, ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं
वही लोग रहते हैं खामोश अक्सर, ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं
****
मुझे मेरे दोस्तों से बचाइए "राही"
दुश्मनों से में खुद निपट लूंगा
****
तुम तकल्लुफ़ को भी इख्लास समझते हो "फराज"
दोस्त होता नही हर हाथ मिलाने वाला
****
दोस्तों से आज मुलाकात की शाम है
यह सज़ा काट के फिर अपने घर को जाऊँगा
****
दोस्ती जब किसी से की जाये
दुश्मनों की भी राय ली जाये
****
दिल की हकीकत, अर्श की अजमत, सब कुछ है मालूम हमें
सैर रही है अक्सर अपनी इन पाकीजा मकानों में
****
दिल नाउम्मीद तो नही नाकाम ही तो है
लंबी है गम की शाम मगर शाम ही तो है
****
उग रहा है दर-ओ-दीवार पे सब्जा ग़ालिब
हम बयाबान में हैं और घर में बहार आयी है
****
अपनी गली में मुझको ना कर दफ्न बाद-ए-कत्ल
मेरे पते से खल्क को क्यों तेरा घर मिले -Galib
****
मुझे भूलना भी चाहो तो भुला न सकोगे
में पलकों पे ठहर जाऊँगी आंसू की तरह
****
Thursday, January 10, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment